हॉलीवुड स्टार कपल जेनिफर और जस्टिन ने शेयर की लव वाली सेल्फी

पेरिस | हॉलीवुड के स्टार कपल जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स फिलहाल पेरिस में एक-दूसरे के साथ कुछ खास पल बिता रहे हैं। वेबसाइट ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, थेरॉक्स ने एनिस्टन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। इस तस्वीर में यह जोड़ा बहुत खुश नजर आ रहा है।

gty_jennifer_aniston_justin_theroux_tg_140626_16x9_992

यह सेल्फी एक फैशन कार्यक्रम की है जिसमें इस जोड़े को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था।

थेरॉक्स ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, “इन लूव्रे”।

एनिस्टन और थेरॉक्स ने तीन साल तक डेटिंग करने के बाद अगस्त 2015 में शादी कर ली थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com