भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सरकार बनने पर प्रदर्शन में उपद्रव करने वालों पर से मुकदमे हटाने के बयान पर किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमे समाप्त करना सपा का मूल चरित्र है।
इससे पहले सपा सरकार में बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन आतंकियों पर से मुकदमे खत्म करने की कोशिश कर चुके हैं, जिन्होंने कचहरी बम विस्फोट कर निर्दोषों की हत्याएं की थीं। जिन्हें योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पैरवी कर सजा दिलाई। भाजपा अध्यक्ष रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में सपा अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन दंगाइयों, उपद्रवियों ने देश को जलाया और गोलियां चलाई। बम चलाए, पत्थर बरसाए, पत्रकारों को पीटा, उनके कैमरे तोडे, ओवी वैन जलाकर राख किया। उन उपद्रवियों के मुकदमे वापस लेने की बात करना निंदनीय है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह साबित हो गया है कि भाजपा देशहित में कोई काम करेगी तो विपक्षी पार्टियां उसके विरोध में स्वर उठाएंगी ही। हम यदि बताते हैं कि सूर्य पूर्व से निकलता है तो सपा, बसपा और कांग्रेस उसके पश्चिम से निकलने की बात करेंगे।