वैश्विक बाजार के धीमे होने की वजह से घरेलू बाजार का भी हाल कुछ ऐसा ही है। उथल-पुथल के साथ घरेलू बाजार कारोबार के पहले दिन सोमवार को गिरावट का मुंह देख कर खुला है। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 74 अंकों की गिरावट के साथ 29,387 के स्तर पर खुला है।
वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी बाजार के खुलते ही गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 9,129 के स्तर पर खुला है। रुपया का हाल भी सेंसेक्स की तरह ही रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ है। 1 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर का स्तर 64.42 पैसे रहा है।
इससे पहले शुक्रवार को भी बीएसएसी और एनएसई का हाल बाजार के खुलते ही कुछ ऐसा ही रहा था। 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 29461 के स्तर पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी गिरावट के साथ 9150 के स्तर पर खुला।