वन महोत्सव सप्ताह 2021 के अंतर्गत रविवार को सुलतानपुर में पौधरोपण अभियान की शुरूआत कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम का आगमन दोपहर एक बजे होगा। इन दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 150 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के कार्यक्रमों के बाद वाराणसी के दौरे पर जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सर्किट हाउस में एक बजे से भाजपा महानगर, जिला के पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्ष एवं जिले में प्रवास करने वाले भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में स्थानीय सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों और अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। मुलाकात एवं बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के सभागार में गोरखपुर सदर विधानसभा, कैम्पियरगंज विधानसभा और पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिछले दो दिनों से प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियो में जुटे हैं। शनिवार को भी डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एसडीएम सदर कुलदीप मीणा, तहसीलदार सदर डॉ संजीव दीक्षित समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गोरखपुर, सहजनवां एवं खजनी स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जाएजा लिया। दोनों ही स्थानों पर साफ सफाई करते हुए बारिश का पानी भी निकालवाया गया।
सोमवार को तर्कुलानी रेग्युलेटर और पम्प हाउस का लोकार्पण, जनसभा
मुख्यमंत्री रविवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार की सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री खोराबार स्थित तरकुलानी रेग्युलेटर का शुभारंभ करने के साथ स्थानीय विधालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम यहां कुछ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सकते हैं।
सहजनवा में भी देंगे विकास कार्यो का तोहफा
सोमवार को तर्कुलानी से लौटते हुए सीएम योगी सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री वहां सहजनवां एवं आस-पास की विधानसभा के भी विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
झुडिया में शरद त्रिपाठी के घर जा देंगे श्रद्धांजलि
सहजनवा की जनसभा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ देवरिया सदर से भाजपा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी के गांव झुंडिया जाएंगे। मुख्यमंत्री वहां शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाने के साथ ही संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर साफ सफाई में जुटा पंचायती राज विभाग
सीएम योगी आदित्यनाथ के तर्कुलानी रेग्युलेटर के निकट स्थित जनसभा और लोकार्पण समारोह को लेकर पंचायती विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। तकरीबन 250 की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर की अगुवाई में पालिथीन एकत्र करते हुए सड़कों एवं आयोजन स्थल के आस पास साफ सफाई शुरू की। यह सिलसिला सोमवार को भी चलेगा। बकायदा जेसीबी लगा कर सीएम के आवागमन के मार्गो से साफ सफाई कराई गई।