सहारनपुर में आज 78 सेंटरों पर चलेगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम:मुस्लिम क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान कमजोर, अभी तक केवल 7,32,546 लोगों को ही लग पाया टीका

सहारनपुर जनपद में आज 78 बूथों पर टीकाकरण अभियान चलेगा। टीकाकरण में 25,491 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। महिलाओं और अभिभावकों के लिए अलग से सत्र चलाए जाएंगे।

जोर नहीं पकड़ रहा टीकाकरण अभियान
जिले की 40 लाख आबादी में अभी तक 7,32,546 लोगों को टीका लग चुका है। यह आबादी का 10 प्रतिशत भी नहीं है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र सरसावा, रामपुर मनिहारान, साढ़ौली कदीम तथा देवबंद में कलस्टर के अनुसार टीकाकरण होगा।

मंगलवार को इन सेंटर्स पर चलेगा टीकाकरण अभियान
सीएमओ डॉ.संजीव मांगलिक ने बताया कि मंगलवार को सीएचसी गंगोह, पीएचसी तीतरों और कुंडाकलां, पीएचसी मुजफ्फराबाद, राष्ट्रीय विद्यापीठ, छुटमलपुर, सीएचसी पुवारंका में टीकाकरण अभियान चलेगा। इसके अलावा सीएचसी हरोड़ा, सीएचसी सरसावा, चिलकाना तथा राधा स्वामी सत्संग भवन पिलखनी, सीएचसी देवबंद, सीएचसी नागल, सीएचसी जड़ौदा पांडा, सीएचसी बेहट, सीएचसी सुनहेटी खड़खड़ी, सीएचसी सबदलपुर, पीएचसी खजूरी में भी लोग को टीका लगाया जाएगा।

जबकि शहरी क्षेत्र के जिला अस्पताल, नेहरू मार्किट, आशा मॉडर्न स्कूल, जिला महिला अस्पताल, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आवास विकास, माहीपुरा, अशोक विहार और बाजोरिया इंटर कॉलेज, पुलिस लाइन में टीकाकरण होगा।

टीकाकरण में युवा प्लस सबसे आगे
18 साल से अधिक की आयु के लाभार्थियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। अभी तक 18 से 44 वर्ष के 3,28,087 लाभार्थी टीका लगवा चुके हैं। जबकि 45 से 60 वर्ष आयु के 2,41,598 व 60 वर्ष की आयु से ऊपर 1,62,861 लाभार्थी टीका लगवा चुके हैं।

अल्पसंख्यक क्षेत्रों में टीकाकरण कमजोर
​​​​​​​स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिला सहारनपुर में मुस्लिम आबादी भी हिंदू आबादी से कम नहीं है। लेकिन मुस्लिमों के इलाकों में टीकाकरण अभियान कमजोर है। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com