एक लंबे समय बाद घरेलू सर्राफा बाजार में बेहतर उछाल देखी गई है। दिसंबर से गिरावट का मुंह देख रहा सोना शुक्रवार को 440 रुपये महंगा हो गया। इस तेजी के साथ सोने का दाम 28425 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोने के साथ चांदी भी इस रेस में पीछे नहीं रही है।
चांदी में भी 605 रुपये महंगी हो गई है, जिसका दाम 40650 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि गुरुवार को सोने का दाम 82 रुपये सस्ता हो गया, जिसके बाद उसका रेट 27994 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा। चांदी 44 रुपये सस्ती हुई, जिसका दाम 40039 रुपये प्रति किलो पहुंच गया।