सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के पेंटीकार के मैनेजर से मिलीभगत कर पेंटीकार में छिपकर आनन्द विहार से दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जा रहे 40 यात्रियों को आरपीएफ कप्तानगंज ने पकड़ लिया। इस मामले में आरपीएफ ने पकड़े गये यात्रियों समेत पेंटीकार के मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरपीएफ कप्तानगंज के इंस्पेक्टर मुकेश सिंह को सूचना मिली थी कि बिहार से दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेस ट्रेनों में पेंटीकारों द्वारा यात्रियों से वसूली कर उन्हें चोरी छिपे पेंटीकार में बैठाकर भेजा जाता है। इसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर श्री सिंह एसआई सुरेशचन्द्र पाण्डेय, बृजसुंदर कुमार, मनोज सिंह सहित आरपीएफ टीम के साथ मुजफ्फरपुर से चुनिन्दा स्टेशनों पर रुकने वाली आनन्द विहार दिल्ली जा रही 02557 सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बने पेंटीकार की कप्तानगंज में चेकिंग किया जहां पेंटीकार का मैनेजर व कर्मचारी भाग खड़े हुए। लेकिन टीम ने पेंटीकार में छिपे 40 यात्रियों को पकड़ लिया।
यात्रियों ने आरपीएफ से बताया कि रिजर्वेशन नहीं मिलने की दशा में वे हजार रुपये पेंटीकार के मैनेजर व उसके कर्मचारियों को देकर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जा रहे थे। इस पर आरपीएफ पकड़े गये यात्रियों समेत पेंटीकार के मैनेजर और कर्मचारियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गयी। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सिंह ने बताया कि पेंटीकार मैनेजर व उसके कर्मचारियों द्वारा चोरी छिपे यात्रियों को दिल्ली पहुंचाया जाता रहा है। सभी दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पेंटीकार मैनेजर की धरपकड़ के लिए वारंट जारी किया जा रहा है।