हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़े युवक की ओएचई तार की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक शर्त लगाने के बाद ट्रेन टैंकर पर पेट्रोल देखने चढ़ गया था।
रेलवे पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोहम्मद अयूब (19) पुत्र जमाल गली राजान, फराशखाना पुरानी दिल्ली में परिवार के साथ रहता था और ग्रेजुएशन कर रहा था।
उसके घर में शादी थी। अयूब अपने चचेरे भाई मो. इजराइल व समीर के साथ गत शुक्रवार को चचेरी बहन को निजामुद्दीन स्थित ससुराल लेने गया था। शुक्रवार शाम को ये घूमते-घूमते हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन चले गए। यहां से यार्ड की तरफ बढ़ गए। यार्ड में पेट्रोल ट्रेन खड़ी हुई थी।
टैंकर पर सीढ़ियां भी लगी होती हैं। इस दौरान इनमें शर्त लग गई कि टैंकर पर चढ़कर ये पहले कौन देखेगा कि टैंकर में पेट्रोल है या डीजल। शर्त लगाकर अयूब सीढ़ियों से टैंकर पर चढ़ गया।
जब वह ऊपरी वाली सीढ़ी पर चढ़कर खड़ा हुआ तो वह ट्रेन के ऊपर लगे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और तार से चिपक गया। उसके चचेरे भाइयों ने चिल्लाकर उसे खड़े होने से रोकने की असफल कोशिश की थी। हजरत निजामुद्दीन थाना पुलिस मामला दर्जकर मामले की जांच कर रही है।