नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पुणे टेस्ट मैच में भारत की करारी हार के बावजूद कप्तान विराट कोहली का समर्थन किया है।
यह भी पढ़े : आज भूखी मर रही है ये ओलंपिक पदक विजेता महिला चैम्पियन
पुणे टेस्ट में विराट ने 0 और 13 रन बनाए, इसके बावजूद गांगुली ने कहा कि विराट का रिकॉर्ड सचिन से बेहतर है। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में बहुत सफल हुए है और सचिन तेंडुलकर को भी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने में कठिनाई होती क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया में बहुत मजबूत है।
यह भी पढ़े : पहले टेस्ट में विराट को आउट करने वाले गेंदबाज ने अब दिया ये बयान
गांगुली ने कहा, विराट को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में लगातार चार शतक लगाते हुए देखना किसी सपने के समान था। सचिन तेंडुलकर भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे।
यह भी पढ़े : शर्मनाक हार से मायूस विराट कोहली ने दिया बयान