वाराणसी में निजी बस मालिकों ने रोकी रोडवेज की बस

सारनाथ के आशापुर में बस मालिकों ने आज कैंट बस अड्डे जा रही रोडवेज की बस को रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सभी बसों को आशापुर तक ही जाने की अनुमति है तो रोडवेज की बस को कैंट बस अड्डे क्यों जाने दिया जा रहा है। निजी बस मालिकों ने काफी देर तक रोडवेज की बस को रोके रखा जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।varanasi-bus_1485076227

बाद में सीओ ट्रैफिक, एआरटीओ और रोडवेज के अधिकारियों से वार्ता के बाद उन्होंने फैसला किया कि आज गाजीपुर के लिए निजी बसों का संचालन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कल रोडवेज हमारे साथ आशापुर से ही अपनी बसें चलाए ।

इससे पहले निजी बस संचालकों ने सहमति जताई थी कि गाजीपुर जाने वाली रोडवेज और निजी बसों का संचालन रविवार की सुबह पांच बजे से आशापुर चौराहे से होगा। हालांकि रोडवेज की बसें रात नौ बजे के बाद तेल लेने के लिए रोडवेज डिपो जा सकती हैं। गाजीपुर डिपो पर भी तेल लिया जा सकता है।

गाजीपुर जाने वाली 186 निजी बसें चौकाघाट लकड़ी मंडी से चलती हैं। रोडवेज से 81 बसें गाजीपुर जाती हैं। बसें सरैयां डॉट पुल, कज्जाकपुरा, आशापुर होते हुए जाती थीं। सरैया डॉट पुल के कमजोर होने से इस रूट पर दो माह से बसों का संचालन बंद है। ऐसे में बसें पांडेयपुर होते हुए जा रही थीं। 

इस बीच चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर विस्तार के लिए चौकाघाट में लकड़ी मंडी के पास रेलवे की ओर से दो पिलर बनवाया जा रहा है। इससे बसों के संचालन और जाम की समस्या को देखते हुए कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने अस्थाई बस अड्डे के लिए जगह तलाशने का निर्देश दिया था। आशापुर चौराहे पर ऑटो स्टैंड की जगह अस्थाई बस अड्डा बनाया गया है।
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com