लैंडलाइन के नाम पर झोपड़ी में रहने वाले से बेइंसाफी? पीएम आवास की अर्जी खारिज होने पर पीड़‍ित ने CM नीतीश से लगाई गुहार

खगड़िया जिले के परबत्ता के सतीश कुमार के पिता का प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का आवेदन यह कह कर अस्वीकृत कर दिया गया कि उनके घर में लैंडलाइन फोन है। जबकि वे झोपड़ी में रहते हैं और बहुत ही गरीब हैं। सतीश कुमार ने जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अपनी यह समस्या बतायी तो उन्होंने तत्काल ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को फोन लगाया। मुख्यमंत्री ने विभाग के सचिव से पूछा कि कौन लोग हैं जो इस तरह की गलत रिपोर्ट करते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे मामले को देखिए और इन्हें जल्द आवास योजना का लाभ दिलाइए।

मुख्यमंत्री के समक्ष सोमवार को 106 फरियादियों ने अपनी समस्याएं व शिकायतें रखी। मुख्यमंत्री ने कई मामलों की जांच कराने समेत सभी शिकायतों को तत्काल निष्पादन करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड की सभी पंचायतों में नल-जल समेत अन्य योजना की जांच कराने का निर्देश मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग को दिया। दरौंदा से शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे थे कि वहां अधिकांश काम आधा-अधूरा किया गया है। सीवान के ही एक वार्ड सदस्य ने शिकायत की कि बिना आमसभा कराए उनसे सादा कागज पर हस्ताक्षर कराया जाता है। इसपर मुख्यमंत्री ने आश्चर्य व्यक्ति किया कि नल-जल और नाली-गली योजना में वार्ड सदस्यों को ही काम कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसा कैसे हो सकता है कि उन्हीं को कुछ नहीं बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी शिकायत आपको बहुत पहले ही करनी चाहिए थी। इस पूरे मामले को तुरंत दिखवाने का निर्देश उन्होंने पंचायती राज विभाग को दिया। 

400 बोरा गेहूं खलिहान में सड़ गया 
शेखपुरा के जगदीशपुर से आये एक युवक ने कहा कि उनका 400 बोरा गेहूं खलिहान में सड़ गया। कहा कि गेहूं व्यापार मंडल और पैक्स में देने गया था, पर उनकी बात नहीं सुनी गई। इसपर मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग को निर्देश दिया कि इस मामले को देखें कि ऐसा क्यों हुआ? जहानाबाद के मोदनगंज प्रखंड के आलोक कुमार ने अपने गांव के पास सड़क निर्माण को पूरा कराने की मांग की। वहीं जहानाबाद के रतनीफरीदपुर प्रखंड के अजय कुमार ने अपने गांव में अधूरी पड़े विकास कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तो पहले ही कह दिया है कि सभी गांवों को सड़क से जोड़ना है। पहले भी कई ऐसी शिकायत आई तो हमने इसपर कार्रवाई करने को कहा था। इसके बाद भी इस तरह की शिकायत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने इसपर ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कटिहार की तनुजा विश्वास ने फैमिली पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की।

बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड की सुशीला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने के संबंध में अपनी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के रजनीश कुमार ने शिकायत की कि एक सड़क के निर्माण में दो विधान पार्षदों का फंड लगने के बावजूद आज तक सड़क का कार्य पूरा नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इस मामले को योजना एवं विकास और पंचायती राज विभाग के साथ समीक्षा कर समुचित कार्रवाई करें। रोहतास से आए एक युवक ने कहा कि खेतों के ऊपर से जर्जर तार गया है। यहां पर लगाया गया ट्रांसफार्मर भी काफी पुराना है। तार के लटके होने की वजह से फसल काटने में डर भी लगता है।

कई बार बिजली विभाग से इसकी शिकायत की गई लेकिन ठीक नहीं कराया गया। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्जर तार की स्थिति तो अब नहीं है। सभी जगहों पर तार बदले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को इस मामले को देखने और तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत तमाम संबंधित विभागों के मंत्री व आलाधिकारी उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com