लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में भयानक आग, लपटों पर काबू पाने में जुटीं दमकल की 30 गाड़‍ियां

लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट में शनिवार सुबह आग लग गई। कपड़े का एक शोरूम है जहां से ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिख रही हैं। पहले लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर नाकाम रहने पर दमकल विभाग को फोन लगाया। दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह करीब 10.20 बजे आग लगने की सूचना मिली थी।मौके पर 30 से ज्‍यादा गाड़‍ियां भेजी गई हैं। अभी आग बुझाने का काम चल रहा है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, उन्हें लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-1 सेंट्रल मार्केट से भीषण आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “यहां के एक शोरूम में आग लगी हुई है। दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। आगे की जानकारियों के मिलने का इंतजार किया जा रहा है।”


एक महीने के लॉकडाउन के बाद बाजार फिर से खुलने के बाद की यह पहली घटना है। लॉकडाउन से पहले, 11 अप्रैल को शास्‍त्री पार्क की एक फर्निचर मार्केट में आग लगी थी। तब दमकल की 27 गाड़‍ियों ने करीब दो घंटे की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया था। आग लगने से मार्केट में फर्निचर और हार्डवेयर की करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं।


उससे पहले, 8 अप्रैल को दिलशाद गार्डन के एक स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई थी। दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इन हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com