लगातार तीसरे दिन जिले में 15 हजार से अधिक को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

जिले में लगातार तीसरे दिन भी कलस्टर जोन में टीकाकरण अभियान में तेजी रही और तीसरे दिन भी 15 हजार से अधिक लाभार्थियों ने अपना टीकाकरण कराया। पिछले 3 दिनों में जिले में 40856 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया जिले में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर कुल 15083 लाभार्थियों को वैक्सीन का टीका लगवाया गया इनमें से 13180 लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए बूथों पर टीका लगा जिसमें 12850 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई जबकि 330 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी।

सीएमओ ने बताया ऑनलाइन था स्लाट से बुकिंग करा कर 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 1873 लोगों ने भी अपना टीकाकरण कराया। उन्होंने कहा कि 3 दिनों में जिले में 46856 लोगों को वैक्सीन की डोज लगा दी गई है। मुजफ्फरनगर में लक्ष्य के सापेक्ष सबसे अधिक टीकाकरण गांधी वाटिका में किया गया।

यहां तीन दिन में केवल 300 लाभार्थियों को वेक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य था लेकिन यहां पर 1331 लोगों को तीन दिन में वैक्सीन लगाई गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता आयुष बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा ने गांधी कालोनी सोसायटी के चेयरमैन पवन छाबडा के साथ शिविर में टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का उत्साहवर्द्धन किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com