लखनऊ से दिल्ली एम्स लाई गई दुष्कर्म पीड़िता, एयरपोर्ट से 18 मिनट में पहुंचे अस्पताल

नई दिल्ली। पिछले दिनों हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद को सोमवार रात 9.18 बजे लखनऊ से दिल्ली लाया गया। उसे दिल्ली एम्स ट्रॉमा के सेंटर की आइसीयू में भर्ती कराया गया है। पीड़िता को लखनऊ के किग जॉर्ज हास्पिटल से एयर एंबुलेंस के माध्यम से आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया। यहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे महज 18 मिनट में एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचा दिया गया।

जानकारी के अनुसार रात नौ बजे पीड़िता को लेकर एंबुलेंस एयरपोर्ट से और ग्रीन कॉरिडोर से होते हुए ठीक 18 मिनट बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर परिसर में दाखिल हो गई। ग्रीन कॉरिडोर के तहत एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचने के लिए दिल्ली कैंट के रास्ते का इस्तेमाल किया गया। इसके तहत थिमय्या मार्ग, धौलाकुआं, मोतीबाग फ्लाईओवर, हयात फ्लाईओवर, झंडू सिह मार्ग का इस्तेमाल किया गया।

पीड़िता के इलाज के लिए एनेस्थीसिया व क्रिटिकल केयर के विशेषज्ञ डॉ. रंजन त्रिखा के नेतृत्व में चार चिकित्सकों की टीम गठित हुई है। इनमें पल्मोनरी मेडिसिन, ट्रॉमा सर्जरी व ऑर्थोपेडिक के चिकित्सक शामिल हैं। चिकित्सकों का कहना है कि पीड़िता की हालत गंभीर है। सूत्रों का कहना है कि पीड़िता को मल्टीपल इंजरी है। हाथ पैर में फ्रैक्चर है। कॉलर बोन टूटी है। सिर में भी चोट है, लेकिन चिंता की बात यह है कि उसके फेफड़े में खून जमा हो गया है। इंफेक्शन की वजह से निमोनिया भी हो गया है। इसलिए उसे वेंटिलेर पर रखा गया है।

सेंगर को शशि सिंह को तिहाड़ भेजा

उन्नाव दुष्कर्म कांड में आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को भारी सुरक्षा के बीच सोमवार को तीस हजारी सत्र अदालत (पश्चिम) में पेश किया गया। पहले दिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में ही सुनवाई हुई। बुधवार को इस केस में आरोप तय करने पर बहस शुरू होगी। वहीं, मंगलवार को इससे जुड़े तीन अन्य मामलों की सुनवाई होगी। इनमें पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत का मामला भी शामिल है। अदालत ने आरोपितों को रोहिणी स्थित तिहाड़ जेल भेज दिया। तीस हजारी अदालत ने गत शनिवार को ही आरोपितों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया था, जिसके बाद उप्र पुलिस कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को सोमवार सुबह दिल्ली ले आई। दोनों को अदालत में गोपनीय जगह रखा गया था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com