लखनऊ लोहिया संस्थान में ऑक्सीजन न मिलने से तीन कोरोना मरीज की मौत

लखनऊ लोहिया संस्थान की इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती तीन संक्रमित मरीजों ने शनिवार को ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया है। परिजनों ने हंगामा किया। गोमतीनगर स्थित लोहिया यहां गंभीर मरीजों के लिए 54 बेड में से  10 बेड आईसीयू के  हैं। इमरजेंसी से लेकर आईसीयू वॉर्ड कोरोना संक्रमित से फुल था। कई मरीज होल्डिंग एरिया में स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

सुबह 6 बजे हॉस्पिटल ब्लॉक में ऑक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गये। अस्पताल में हाहाकार मच गया। तीमारदार मरीजों की हालत बिगड़ती देखकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान वेंटिलेटर पर भर्ती तीन अति गंभीर मरीजों ने दम तोड़ दिया।

कंपनी को नोटिस

लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह के मुताबिक सुबह कंपनी ने ऑक्सीजन की खेप समय पर नहीं भेजी। ऐसे में आईसीयू में भर्ती तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। अब ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। डॉक्टरों की टीम को अलर्ट कर दिया गया हैं। ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com