रिजर्व बैक ने एटीएम से निकासी की सीमा बढाई

ICICI-Bank-620x400 1रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से निकासी की सीमा बढ़ा दी है। एटीएम के जरिए एक कार्ड से अब 4,500 की जगह 10 हजार रुपए रोजाना निकाले जा सकेंगे। हालांकि बैंक खाते से 24 हजार रुपए प्रति सप्‍ताह निकासी की लिमिट जारी रहेगी। इसके अलावा सरकार ने करंट अकाउंट के जरिए निकासी सीमा 50,000 रुपए प्रति सप्‍ताह से बढ़ाकर 1 लाख रुपए सप्‍ताह कर दी है। ओवरड्राफ्ट और कैश खातों पर भी यह नियम लागू होगा। आरबीआई की तरफ से शुक्रवार को कहा गया था कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।
8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले के बाद देश के 220,000 एटीएम में 13000 करोड़ रुपये रोजाना डाले जा रहे थे। हालांकि स्थिति बेहतर हुई है, लेकिन फिर भी एटीएम के बाहर लाइनें लगी हुई हैं, क्योंकि कैश निकालने की लिमिट तय है। फिलहाल एटीएम में 9000 करोड़ रुपये प्रतिदिन डाले जा रहे हैं, जबकि नोटबंदी के शुरुआती दिनों में यह आंकड़ा 2 से 3 हजार करोड़ ही था।
8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के बड़े नोटों को अमान्य करार दे दिया था, जिससे देश में नकदी की किल्लत पैदा हो गई थी। एटीएम और बैंक में भी नए 500 और 2000 रुपये के नोटों की कमी देखी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com