सिगिंग रिअलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैम्पस’ शुरू होने ही वाला है। यह शो का छठवां सीजन होगा। इसे जज करने की जिम्मेदारी इस बार सिंगर नेहा कक्कड़ को भी मिली है।
नेहा ने आॅडिशन को काफी एंजाॅय किया। वे बताती हैं ‘कमाल का टैलेंट है हमारे देश में। हर बच्चे काे सुनते वक्त एेसा लगता था इसे भी ले लेते हैं। कई को मना करना काफी बुरा महसूस हुआ।’
27 शहर में 8 हफ्ते के अंदर 60 हजार एंट्रीज को स्क्रीन करने के बाद इंडिया के मोस्ट टेलेंटेड सिंगर्स को खोजने की तैयारी है। खास बात यह है कि हिमेश रेशमिया, जावेद अली और नेहा कक्कड़ ने एक लाख एंट्रीज को स्क्रीन किया है।
नेहा खुद भी इस वक्त अपने तमाम गानों की सफलता को एंजाॅय कर रही हैं। वे बताती हैं ‘अब दीदी(सोनू कक्कड़) की तरह सिंगल्स पर काम शुरू करना है। हिट गाने तो काफी हो गए। अब कुछ नया करने का मन भी है, इसलिए एकआध सिंगल ही हो जाए।’
प्रोमिसिंग कंटेस्टमेंट में पांच साल के जयश का नाम है। हिमेश के मुताबिक ‘जयश को गॉड गिफ्ट मिला है।’ सारेगामापा लिटिल चैम्प्स का प्रीमियर 25 फरवरी को रात 9 बजे जीटीवी पर होगा। वहीं 26 फरवरी से हर शनिवार और रविवार को अॉन एयर होगा।