कार्यालय में यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली सरकारी महिला कर्मी को जांच के दौरान 90 दिन का वैतनिक अवकाश (पेड लीव) दिया जाएगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही में इस संबंध में सेवा शर्तों में संशोधन किया है।

ये छुट्टियां केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टी के अतिरिक्त होंगी। नियम के अनुसार, इस तरह के आरोपों की जांच के लिए गठित होने वाली आंतरिक समिति अथवा स्थानीय समिति की सिफारिश पर ये विशेष अवकाश दिया जाएगा। डीओपीटी ने इस नए प्रावधान को लागू करने के लिए केंद्रीय सिविल सेवा (छुट्टी) संशोधन नियम, 2017 जारी किया है।