यूपी: विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के हृदयपुर गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे विवाहिता प्रेमा देवी(34) ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई।

आवश्यक कार्रवाई के बाद शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मायके पक्ष की ओर से ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में तहरीर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, प्रेमा की साल 2014 में गोबिरिया गांव निवासी कृष्णा गुप्ता से शादी हुई थी। विवाहिता ने सितंबर 2020 में अपने पति समेत सासुराल वालों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद भी वह अपने ससुराल मे रह रही थी। लोगों के अनुसार, किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच दो दिन पहले काफी विवाद हुआ था। मृतका के दो बच्चे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com