यूपी विधानसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरु हो गया है. इस चरण में कुल 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. गाजीपुर,वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर में वोट डाले जा रहे हैं
- दोपहर 3 बजे तक करीब 52.92 फ़ीसदी मतदानगाजीपुर: 52.00 %
मिर्जापुर: 55.92 %
वाराणसी: 53.31%
सोनभद्र: 53.27%
जौनपुर: 52.82%
भदोही: 52.09%
चंदौली: 52.00%
- 15:14जौनपुर: 101 वर्षीय महिला ने किया मतदान, परिजनों ने ठेले पर लाकर कराया मतदान, वृद्ध महिला के मतदान करने से मतदाताओं में बड़ा उत्साह.
- 14:30
- 13:01चन्दौली-गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाई काशी नाथ सिंह और भतीजे अरुण सिंह ने डाला वोट. राजनाथ सिंह का पैतृक गांव है भभौरा.
- 13:00वाराणसी के एक वोटर क्षमाशंकर तिवारी ने मतदान के बाद ली है सेल्फी. न्यूज़18 भी अपील करता है कि लोग भारी से भारी संख्या में वोट करें
- 11:46मिर्जापुर: चुनार विधानसभा क्षेत्र के जमुडी बूथ संख्या 283 पर मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार. प्रशासन समझाने व मनाने मे जुटा.
- 11:37चंदौली: सपा सभासद पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप, पुलिस ने की सभासद की पिटाई. अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर वार्ड नम्बर 6 का मामला.
- 11:34चंदौली-भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प, पुलिस ने दोनों पक्ष के समर्थकों को खदेड़ा.
- 11:29सुबह 11 बजे तक करीब 24.72 फ़ीसदी मतदान
गाजीपुर: 27.03%
मिर्जापुर: 28.00 %
वाराणसी: 26.00%
सोनभद्र: 23.12%
जौनपुर: 21.05%
भदोही: 23.84%
चंदौली: 24.5%