यूपी के देवरिया में लाठीचार्ज, बलिया में बीएलओ सस्पेंड

यूपी में आज छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भी आज पहले दौर की 38 सीटों के लिए को वोट डाले जा रहे हैं। जानिए चुनाव से जुड़ी हर ताजा अपडेट्स

– यूपीः रामकोला विधानसभा क्षेत्र के भठही बुज़ुर्ग बूथ पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया। अब तक केवल एक वोट गांव के चौकीदार ने डाला

– गोरखपुर में 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान, 18 बूथ पर दगा दे गई ईवीएम मशीनें

– यूपीः चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने किया मतदान

– घोसी विधान सभा के कोपागंज में मुस्लिम महिलाओं में मतदान के प्रति उत्साह, बूथ के बाहर लगी लंबी लाइन

– मऊ में अलीनगर बूथ नम्बर 392 पर ईवीएम मशीन खराब, करीब 15 मिनट तक प्रभावित रहा मतदान
– आजमगढ़ के लालगंज विधानसभा के मुहम्मदपुर खेती में लोगों ने सड़क नहीं बनने पर किया मतदान का बहिष्कार

– तहबरपुर : विधानसभा निजामाबाद के गडहन बुजुर्ग मतदान केन्द्र पर ईवीएममशीन खराब, सिर्फ 14 वोट ही पड़े, बाद में दूसरी ईवीएम आने पर शुरू हुआ मतदान

– मणिपुर में पहले चरण में 9 बजे तक 21% मतदान
 
– यूपी : बलिया में सुबह 09 बजे तक 11.45% मतदान
   बलिया में विधानसभा की स्थिति –
   बेल्थरा रोड- 10.89 %
   रसड़ा- 11.50 %
   सिकन्दरपुर- 11.23 %
   फेफना- 11 %
   बलिया नगर- 13 %
   बांसडीह- 11.52 %
   बैरिया- 11.03 %

– यूपी में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के मंगलपुरा प्राथमिक विद्यालय पर मशीन खराब होने से आधे घंटे मतदान बाधित रहा।

– मणिपुर में इरोम शर्मिला ने डाला वोट, कहा- जीत के प्रति आश्ववस्त हूं।

 

– बैरिया विधानसभा के लालगंज क्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सेमरिया के बूथ नम्बर 155 पर ईवीएम मशीन ख़राब होने से आधा घंटा देर से मतदान शुरू हुआ। 

– अतरौलिया में मतदान कर बाहर निकलते माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री बलराम यादव।

– आजमगढ़ जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 7 से 9 बजे तक कुल 10.65 फीसद मतदान
   1, अतरौलिया, 9.5 फीसद 
   2 गोपालपुर, 12 फीसद
   3, सगड़ी, 10.5 फीसद
   4, मुबारकपुर, 11.5 फीसद
   5, आज़मगढ़ सदर, 12.5 फीसद
   6, निजामाबाद, 09 फीसद
   7, फूलपुर, पवई, 11.5 फीसद
   8, दीदारगंज, 9.6 फीसद
   9, लालगंज, 11.4 फीसद
   10, मेंहनगर, 09 फीसद

– देवरिया में बिल्ला और पर्ची बांट रहे समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा

– मधुबन विधान सभा (353) क्षेत्र के हड़हुवा बूथ संख्या 49 पर 8 बजकर 20 मिनट तक केवल 2 वोट पड़े। गांव के सामने रेलवे के रास्ते की खुदाई से नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिस्कार किया। मतदान अधिकारी सर्वेश मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की। 

सूना पड़ा मतदान केंद्र।

–  यूपी में छठे चरण में 9 बजे तक 11 फीसद मतदान

– मणिपुर चुनाव आयोग ने भाजपा पदाधिकारियों और समाचार पत्र संंगठन के खिलाफ गैर प्रमाणित विज्ञापन को लेकर FIR दर्ज करवाई।

– देवरिया, सलेमपुर विधानसभा के लार बीआरसी बूथ पर खराब ईवीएम बदलने को लेकर भाजपा प्रत्याशी और सेक्टर अफसर से नोकझोंक हुई। 45 मिनट प्रभावित रहा मतदान

– देवरिया जिले के रुद्रपुर आदर्श प्राथमिक विद्यालय के बूथ पर पैर टूटने के बाद भी ठेले से वोट डालने आया एक मतदाता

– देवरिया जिले में सुबह 9 बजे तक मतदान का ब्यौरा
   देवरिया जिले में 10.07  फीसद
   रुद्रपुर विधानसभा  -10.30 फीसद 
   देवरिया सदर विधानसभा -10.33 फीसद
   भाटपाररानी विधानसभा-10.67
   पथरदेवा विधानसभा-9.50
   रामपुर कारखाना विधानसभा-8.87
   सलेमपुर सुरक्षित विधानसभा -9.33
   बरहज विधानसभा-11.50

– 9 बजे तक मऊ में 12.15 ℅, घोसी विधानसभा में 13.98%, मधुबन में 11.32℅, मऊ सदर में 11%, मोहम्मदाबाद गोहाना मे 11.48%, कुशीनगर में 10.08 % मतदान

– नसीरपुर गांव के बूथ नंबर 273 पर वोटिंग मशीन में आई खराबी के चलते वोटिंग प्रभावित
– बलिया जिले में सुबह 9:00 बजे तक 11% वोटिंग

– देवरिया के चार बूथों पर 9 बजे तक नहीं शुरू हो पाई वोटिंग, ऐन वक्त पर ईवीएम खराब, कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद प्रशासनिक अमले ने मशीन बदलने में दो घंटे से ज्यादा लगा दिए।

– देवरिया ‌सदर विधानसभा क्षेत्र के सौनवरा परशुराम के बूथ संख्या 4,  इसी विधानसभा के करमा जीतपुर  के बूथ संख्या 689, पथरदेवा विधानसभा के महुआ बजराटार बूथ संख्या 215 और देवरहवा बूथ संख्या 223 पर 9 बजे तक मतदान शुरू होने का इंतजार करते रहे लोग

– तमकुहीराज क्षेत्र के घघवा जगदीश बूथ पर ईवीएम खराब होने के चलते 2 घण्टे तक बन्द रहा मतदान

– गगहा क्षेत्र घेवरपार गांव मे बूथ नंबर 405 पर ईवीएम मशीन लगभग आधे घंटे तक खराब रही, मशीन ठीक होने के बाद शुरू हुआ मतदान

– सरसेना में विधायक बैजनाथ पासवान वोट देकर बाहर निकलते हुये ।

– मणिपुर में पहले घंटे में 10 फीसदी मतदान हुआ।

– बलिया जिले के फेफना विधानसभा में सपा-बसपा प्रत्याशियों के बेटों के बीच में झड़प। 6 पर मुकदमा दर्ज।

कई जगह EVM खराब
– सलेमपुर विधान सभा से धरमेर के बूथ संख्या 293 कंट्रोल यूनिट खराब है। देवरिया के बूथ संख्या 68 करमाजीतपुर, 78 पाननकुंडा, पथरदेवा विधानसभा के बूथ संख्या 223 देवकुआं भाटपार रानी के बूथ संख्या 304 के गौतुहवा,  रामपुर कारखाना के बूथ संख्या 334 असना, 314 भरौली , खैरटिया पथरदेवा विधानसभा के हेतमपुर में मशीन की खराबी के चलते मतदान शुरु नहीं हो सका।
– कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के बूथ संख्या 142 प्राथमिक विद्यालय पुरानी तमकुही में ईवीएम खराब। अब तक मतदान शुरू नही हो पाया।

– गोरखपुर जिले के बूथ नं. 3705 में वोट देने पहुंची एक युवती ने बताया कि वोटर लिस्ट में उसका नाम न होने की वजह से वह वोट नहीं डाल पाई।

– मणिपुर के बिशनपुर में वोट डालने के बाद स्याही दिखाती एक युवती। युवती ने बताया कि उसने पहली बार वोट डाला है।

– गोरखपुर से सांसद महंत आदित्यानाथ ने सुबह तड़के मतदान केंद्र जाकर वोट डाला

– मऊ के जिलाधिकारी, निखिल शुक्ला ने बताया कि दिव्यांग वोटरों के लिए विषेश सुविधा मुहैया कराई गई है। इन्हें मतदान केंद्रो तक लाने के लिए व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान की गई है।

– मतदान केंद्रो पर सुबह से ही मतदान के लिए कतारें लगने लगी। मऊ जिले के एक बूथ के बाहर का नजारा- 
 
यूपी: छठे चरण की 49 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट
यूपी में छठे चरण का मतदान शनिवार चार मार्च को होगा। इसमें पूर्वांचल के सात जिलों महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। 635 प्रत्याशियों के बीच हो रहे इस चुनाव में 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने 2146 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां पर सीपीएमएफ भारी संख्या में लगाई जा रही है।

इन जिलों में होगा मतदान
महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ व बलिया

सबसे बड़ी विधानसभा- मऊ (कुल मतदाता- 4.41 लाख)
सबसे छोटी विधानसभा- बलिया की सिकंदरपुर (कुल मतदाता- 2.85 लाख)

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
बसपा-49
भाजपा-45
सपा-40
कांग्रेस-10
रालोद-36
सीपीआई-15
सीपीआईएम-04
अन्य व निर्दलीय-436

किस दल की कितनी महिला प्रत्याशी
बसपा-2
भाजपा-1
सपा-4
कांग्रेस-3
रालोद-2

मणिपुर में पहले दौर में 38 सीटों पर मतदान आज
पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पहले दौर की 38 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। पांच जिलों में फैली इन 38 सीटों पर मतदान के लिए कुल 1643 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बाकी 22 सीटों के लिए दूसरे व आखिरी दौर में आठ मार्च को वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने इस उग्रवादग्रस्त राज्य में पहले दौर के मतदान की तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौर में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, कांग्पोक्पी, बिशेनपुर और चूड़ा चांदपुर जिले की इन 32 सीटों के लिए 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा के लिहाज से आर्थिक नाकेबंदी की चपेट में आने वाले दोनों हाइवे की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियां और मतदान केंद्रों पर ढाई सौ कंपनियां तैनात रहेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com