यूपी के किस जिले में कितने कोरोना मरीज? देखें खतरनाक होते शहरों की लिस्ट

यूपी में कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। मरीजों के आंकड़े रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। कल पहली बार एक दिन में 22439 नए केस मिले जबकि इसी दौरान 104 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की तुलना में गुरुवार को मरने वालों की संख्या काफी अधिक है। दूसरी तरफ सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख को पार कर 1,29, 848 पर पहुंच गई। 

प्रदेश में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 26 मौतें हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 10, प्रयागराज तथा वाराणसी में 06-06 मरीजों की मृत्यु हो गई। इसके अतिरिक्त मेरठ में 3, गोरखपुर में 2, गौतमबुद्धनगर में 1, बरेली में 2, झांसी में 1, मुरादाबाद में 1, अलीगढ़ में 1, मुजफ्फरनगर में 2, बलिया में 1, बाराबंकी में 2, अयोध्या में 1, मथुरा में 1, रायबरेली में 3, शाहजहांपुर में 2, बुलंदशहर में 1, गाजीपुर में 1, इटावा में 1, चंदौली में 2, सोनभद्र में 1, महाराजगंज में 1, सुलतानपुर में 1, गोण्डा में 1, सीतापुर में 1, उन्नाव में 2, फर्रुखाबाद में 2, बांदा में 2, ललितपुर में 2, अमरोहा में 1, जालौन में 3, पीलीभीत 1, मैनपुरी में 1, अमेठी में 2, कन्नौज में 1, बलरामपुर में 2, कानपुर देहात में 3 तथा महोबा में 1 की मौत हो गई है।

प्रमुख जिलों में नए केस


जिला 
नए केस
लखनऊ5183
प्रयागराज1888
वाराणसी 1859
कानपुर नगर 1236
गोरखपुर 750
मेरठ                    632
बलिया            578
गाजियाबाद   538
गौतमबुद्धनगर                     489
मुजफ्फरनगर 428

(नाेट : यह आंकड़े गुरुवार देर शाम तक के हैं)

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,06,517 सैम्पल की जांच की गई।  प्रदेश में अब तक कुल 3,75,90,753 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इसमें 89,964 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है।
 उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 1,29,848 सक्रिय मामलों में से 66,528 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2012 लोग तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बीते 24 घंटे में 4,222 तथा अब तक 6,27,032 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ के पार
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि टीकाकरण में प्रदेश में आंकड़ा एक करोड़ को पार कर गया। अब तक 86,24,856 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है तथा पहली डोज लेने चुके लोगों में से 14,26,472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल 1,00,51,328 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com