यूपी: 24 घंटों में 88 नए कोरोना केस, 1,339 एक्टिव मरीज

उत्तर प्रदेश कोरोना खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। 24 घंटे में 02 लाख 60 हजार 581 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 88 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 140 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। वर्तमान में 1,339 एक्टिव केस हैं। 1,118 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैंआपको बता दें कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 18 लाख 53 हजार 252 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। अब अगले 10 दिन प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान आज से 10 दिवसीय फोकस्ड संचालित किया जाए। इसमें 05 दिन ग्रामीण क्षेत्रों में और 05 दिन शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग की जानी चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com