बलिया : ग्राम पंचायत सूर्यपुरा स्थित प्रसिद्ध मंदिर बुढि़या माई के प्रांगण में नौ दिवसीय पंचकुण्डात्मक श्री शिवशक्ति महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ मंडप परिक्रमा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ पूरे दिन उमड़ी रहीं। यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामनरायण दास जी महाराज फलहारी बाबा के देख-रेख में सभी कार्य विधि पूर्वक सम्पन्न कराया गया। मंडप परिक्रमा के पुण्य के बारे में यज्ञाचार्य पंडित शिवचंद शास्त्री ने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से भगवान के नाम पर जितने पग चलते हैं भगवान शिव की कृपा से उसके सारे कष्ट मिट जाते हैं। साथ ही उसके जन्मोजन्मान्तरण का पाप भी नष्ट हो जाते हैं। यज्ञ में दिन में 11 से दो बजे तक रामलीला व रात में 9 से 12 बजे तक राश्लीला तथा विद्वान प्रियंका द्विवेदी जी द्वारा रात छह से नौ बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है।