मुर्शिदाबाद: मुस्लिम महिलाओं ने जमकर किया रक्तदान

मुर्शिदाबाद: तृणमूल महिला कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद के बेहरामपुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हालांकि यह भी आम रक्तदान शिविरों जैसा ही था लेकिन यहां रक्तदाताओं ने इसे विशेष बना दिया। स्थानीय मुस्लिम महिलाएं बगैर किसी झिझक के इस शिविर में रक्तदान करने के लिए आगे आईं। मुर्शिदाबाद: मुस्लिम महिलाओं ने जमकर किया रक्तदानमुर्शिदाबाद के अधिकांश मुस्लिम काफी कंजरवेटिव माने जाते हैं। लेकिन शिक्षा के कारण अब समाज में जागरुकता आने लगी है। तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शहनवाज बेगम ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं की भागीदारी देखकर वह काफी खुश हैं। जलनगी से आई रक्तदान दाता नादिरा बेगम ने कहा, ‘पहले हमारे ऊपर किसी भी तरह की समाजसेवा करने पर रोक थी लेकिन वक्त बदल चुका है और शिक्षा के कारण हमारे परिवाल अब खुली सोच के हो गए हैं।’

बेहरामपुर के मशहूर वकील अबू बकर सिद्दीकी ने कहा, ‘पहले लोग शिक्षित नहीं थे लेकिन अब शिक्षित हो चुके लोग रक्तदान के महत्व को समझ रहे हैं।’ एक स्कूल टीचर गुलाम नबी ने कहा, ‘धर्म कहता है कि अगर आप किसी एक भी आदमी की जान बचा रहे हैं तो आप पूरी दुनिया को बचा रहे हैं।’

वहीं, रक्तदानकर्ता चंपा बीवी ने कहा, ‘पहले परिवारों को रक्तदान के महत्व को समझाना बहुत कठिन था लेकिन अब समाझाना आसान है।’ एक अन्य डोनर मुर्शिदा बीवी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अगर हम राजनीति में जा सकते हैं, पंचायत प्रमुख बन सकते हैं तो रक्दान कर समाज की मदद भी कर सकते हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com