मुफ्तीगंज रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्र बुधवार को शाहगंज, भंडारी, मुफ्तीगंज और केराकत स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एजे पैसेंजर में गड़बड़ी पर जेई राकेश को फटकार लगाई।  उन्होंने मुफ्तीगंज रेलवे क्रासिंग पर  ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया।overbridge-on-railway-crossing-will-muftiganj_1484769288
 
उधर, केराकत में ग्रामीणों ने सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव के लिए जीएम  को पत्रक सौंपा।  ज्ञापन देने वालों में यूथ कांग्रेस के युवा नेता अनिल कुमार गांगुली तथा भाजपा के नगर सेक्टर संयोजक व युवा नेता मनोज कमलापुरी के नेतृत्व में लोगों ने मांग किया कि

केराकत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिजली व पानी, रोशनी, सुलभ शौचालय सहित तमाम यात्री सुविधाएं देने की मांग की। जीएम ने लोगों को आश्वासन दिया। इस मौके पर चन्द्रिका कमलापुरी, रजनीकान्त गुप्ता, मो. निसार, दुर्गेश, मनोज, शैलेश शर्मा, मनीष, अच्छेलाल, शिव प्रकाश, शुभम शुक्ल, हरीलाल, नीरज, प्रदीप,

विजय, रोशन यादव आदि उपस्थित रहे। उधर, जौनपुर भंडारी स्टेशन पर एनईआर के जीएम राजीव मिश्र स्टेशन पहुंचे और उनके गाड़ी का इंजन बदले जाने पर वह नीचे उतरे और दूसरी बोगी में बैठ गए लेकिन उन्होंने स्टेशन की व्यवस्था देखने की जहमत नही उठाई। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश सिंह, यातायात प्रभारी अविनाश पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com