उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने इसकी पुष्टि किया है। आजतक जिले में कोरोनासंक्रमण के मामलों की संख्या 31 हो गई है।
विकास खंड पंदह के ग्राम एकइल निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना सैंपलिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी सैंपलिंग बीते 16 मई को हुई थी। अब इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान के साथ गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर उसे सील करने की कार्रवाई की जा रही है। ये 15 मई को मुंबई से आए थे। वहां ये सैलून में काम करते थे।
बताया जा रहा है कि ये गांव में होम क्वारंटीन थे। गांव के लोगों की मानें तो ये पूरी तरह से होम क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। इनके परिवार के लोगों के साथ ये भी कभी-कभार गांव में घूमते भी नजर आ जाते थे। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है।