मां मुझे बंदूक मंगा दो मैं भी लड़ने जाऊंगा

जिले के विभिन्न इलाकों के स्कूलों, कालेजों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, छात्र-छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुतियों पर लोग देर तक झूमते रहे।police-in-the-republic-day-celebrations-in-line-women-police-firing-salute-to-the-national-flag_1485531268
नगर स्थित चंद्रा पब्लिक स्कूल परिसर में मुख्य अतिथि व पूर्व एमएलसी दयाराम पाल एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया। नर्सरी के बच्चों ने मां मुझे बंदूके मंगा दो, मैं भी लड़ने जाऊंगा पेश कर लोगों को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। फातिमा स्कूल में  मुख्य अतिथि राजकीय होम्यापैथिक कॉलेज गाजीपुर के प्रवक्ता डॉ. अरविंद श्रीवास्तव और राजकीय जिला होमियोपैथिक की चिकित्साधिकारी डॉ. नम्रता श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराया। नगर के इमिलिया स्थित आईडीएस स्कूल में प्रधानाचार्या एकता सिंह ने झंडारोहण किया। नगर के कंधेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में मुख्य अतिथि प्राचार्य बालेश्वर राम और विद्यालय निदेशक राकेश गर्ग ने ध्वजारोहण किया। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के महुंआर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य आरएन राम ने ध्वजारोहण किया।

रतनपुरा बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर,  दीपालया कान्वेंट विद्यालय के  बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली। मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांधी विद्यालय छिछोर में अजय राय ने ध्वजारोहण किया। एवर ग्रीन बालिका इंटर कालेज पर सुधा पांडेय ने ध्वजारोहण किया। उधर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र के पहदेवाजीत स्थित साधन सहकारी समिति के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराए जाने की चर्चा क्षेत्र में रही।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com