जापानी कार कंपनी निसान, उसकी सब-ब्रांड डैटसन और जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने बुधवार को अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। घोषणा के मुताबिक निसान अपने उत्पादों की कीमत में पांच फीसदी और मर्सिडीज तीन फीसदी का इजाफा करेंगे। अन्य कार निर्माताओं की तरह ही कंपनी के निर्णय की पीछे निर्माण की बढ़ती लागत को वजह बताया गया है और बढ़े हुए दाम अगले साल जनवरी से लागू होंगे।
निसान और डैटसन के सभी उपलब्ध मॉडल्स पर बढ़ी हुई कीमत लागू होंगी। इन मॉडल्स में डैटसन Go, Go+, Redigo के साथ निसान किक्स, टेरानो, सनी, माइक्रा और माइक्रा एक्टिव शामिल हैं।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, मौजूदा चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के मद्देनजर लागत बढ़ने के कारण हम निसान और डैटसन के सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर हैं।
इससे पहले ह्यूंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मंगलवार को एलान किया था कि उसकी सभी कारें जनवरी 2020 से महंगी हो जाएंगी। ह्यूंदै ने कहा है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट की भरपाई के लिए हम अपनी पूरे उत्पाद रेंज के दाम बढ़ा रहे हैं। हालांकि, ह्यूंदै ने अभी ये जानकारी साझा नहीं की है कि किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ेगी।
निसान की गाड़ियों पर अभी मिल रही छूट
निसान इंडिया ने कहा कि निसान और डैटसन मॉडल्स पर रेड वीकेंड्स कैंपेन के तहत बंपर छूट दी जा रही है। रेड वीकेंड के दौरान ग्राहक 1.15 लाख रुपये तक के कुल लाभों का फायदा ले सकते हैं। इसमें 40,000 रुपये तक आकर्षक कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये तक एक्सचेंज बॉनस और 10,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
मर्सिडीज कारों की बढ़ेंगी कीमत
मर्सिडीज ने भी अपनी सभी गाड़ियों के मॉडल पर कीमत बढ़ाने का एलान किया है जो जनवरी 2020 के पहले हफ्ते से प्रभावी हो जाएंगे। कंपनी के वाहनों की कीमत में तीन फीसदी तक का इजाफा होगा जो विभिन्न श्रेणी के मॉडल में अगल-अलग हो सकते हैं।