Live : लखनऊ में पीएम मोदी बोले- एप का नाम BHIM रखा तो चूहे क्‍यों कूद रहे हैं?

24_12_2016-modi3

 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि विपक्षी पार्टियां मिलकर कह रही हैं कि ‘मोदी हटाओ’, और मैं कह रहा हूं कि ‘कालाधन हटाओ, भ्रष्टाचार हटाओ’। मोदी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश की जनता को तय करना है कि क्या हटाना है।

पहली बार देखा है ऐसा जनसैलाब: पीएम मोदी
मोदी ने कहा, ‘मैं कई सालों से राजनीति में हूं लेकिन इस तरह के जनसैलाब को संबोधित करने का मौका नहीं मिला। सुबह जब रैली की तस्वीरें देखी तो मैं हैरान रह गया। रैली में पहुंची भीड़ से अब कोई संदेह नहीं रह गया है कि चुनाव में कौन जीतने वाला है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस बार चुनाव में बीजेपी का 14 सालों का वनवास खत्म होगा। मुद्दा बीजेपी के 14 सालों के वनवास का नहीं है, मुद्दा यह है कि 14 सालों से यूपी के विकास का वनवास हो गया है लेकिन अब यह वनवास खत्म होने वाला है।’ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘लखनऊ अटल जी की कर्मभूमि है, अटल जी ने पूरी लगन से खुद को देश को समर्पित किया, उनके मन में लखनऊ के लिए विशेष स्नेह है।’

यूपी सरकार के कामकाज को देखकर पीड़ा होती है: पीएम मोदी
प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश से एमपी हूं, मुझे अनुभव है कि यहां सरकारें कैसे चलती हैं, मुझे पीड़ा होती है। एक सड़क बनाने से पहले देखा जाता है कि उस इलाके में किस दल का नेता है। मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि यूपी चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर वोट करें, उसके बाद देखिएगा कि इस प्रदेश की तस्वीर कैसे बदलती है। जब से हम सत्ता में आए हैं तब से हमने हर साल 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम उत्तर प्रदेश के लिए दिए लेकिन यूपी सरकार कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।’

वे कहते हैं ‘मोदी हटाओ’, मैं कहता हूं ‘भ्रष्टाचार, कालाधन हटाओ’: पीएम मोदी
प्रदेश के लोगों से विकास ने नाम पर वोट मांगते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां की सरकारों के लिए विकास प्राथमिकता नहीं है। आपने कभी एसपी-बीएसपी को एक साथ देखा है, जब बीएसपी कहती है कि सूरज उग रहा है तो एसपी कहती है कि सूरज डूब रहा है लेकिन इतने सालों के बाद एक मुद्दे पर दोनों इकठ्ठे हो गए, कह रहे हैं मोदी को बदलो। दोनों एक सुर में कह रहे हैं ‘मोदी हटाओ’। वे कहते हैं कि मोदी जी को हटाओ, मैं कहता हूं कि काला धन हटाओ, वे कहते हैं मोदी को हटाओ मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, आप तय करिए कि आपको क्या हटाना है।’

कोई परिवार, कोई पैसा बचाने में लगा है तो कोई बेटे को स्थापित करने में: पीएम मोदी
विपक्षी पार्टियों पर पीएम मोदी ने लखनऊ रैली में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, ‘एक दल 15 साल से बेटे को स्थापित करने में लगा है, दूसरा दल पैसा बचाने में जुटा है और तीसरा दल परिवार बचाने में लगा है। केवल बीजेपी यूपी को बचाने आई है। बीजेपी के मालिक सवा सौ करोड़ देशवासी हैं, यह सरकार लोगों के प्रति अपनी जवाबदेही समझती है।’ नोटबंदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन बाद गरीबों के लिए योजना बनाईं, गरीबों का शोषण रोकने के लिए यह लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ जंग जारी रहेगी जब तक कि देश से पूरी तरह से इसकी जड़ें खत्म नहीं हो जाती हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com