भीषण गर्मी में राहत की खबर देते हुए मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है की अगले ४८ घंटे में मानसून के केरल पहुंचने की सम्भावना है साथ ही मौसम विभाग ने ये भी बताया है|की अल नीनो व ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव के कारण सामान्य से काम बारिश होने की सम्भावना है |अगर बढ़ती हुई ग्लोबल वार्मिंग पे कण्ट्रोल नहीं किया गया तो हर साल बारिश में कमी दर्ज की जा सकती है |जिससे सूखे के हालात पैदा हो सकते है | साथ ही ये भी बताया है की इस साल मानसून उत्तर भारत में १०-१५ दिन की देरी से आ सकता है |