भारतीयों के बेडरूम तक पहुंचा चीन, तांका-झांकी के लिए बनाया अनोखा हथियार

बीजिंग। चीन ने रात के समय जमीन पर तेज चमकदार वस्तुओं की पहचान करने में सक्षम अपने पहले रिमोट-सेंसिंग सैटेलाइट का प्रक्षेपण करने की तैयारी की है। सरकारी चाइना न्यूज सर्विस ने परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक ली डेरेन के हवाले से बताया है कि 10 किलोग्राम वजनी इस छोटे उपग्रह लूओजिया-1ए हुबेई प्रांत के वुहान विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा है।chinese-satellite

यह सैटेलाइट एक बेहद संवेदनशील नाइट विजन कैमरे से लैस होगा, जो 100 मीटर तक की विभेदन क्षमता वाला होगा। चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शिक्षाविद ली डेरेन के मुताबिक यह सैटेलाइट इस साल प्रक्षेपित किया जाना है। यह यांग्त्जी नदी पर बने पुलों जैसे अपने तय पर्यवेक्षण क्षेत्र में बेहद प्रकाशवान संरचनाओं की पहचान करने में सक्षम होगा।

 डेरेन का कहना है कि लुओजिया-1ए द्वारा ली गई तस्वीरें अमेरिका में विकसित सैटेलाइट की तुलना में ज्‍यादा साफ दिखेंगी। डेरेन ने कहा लुओजिया-1ए का इस्तेमाल आर्थिक योजनाकारों और विश्लेषकों को उनके रिसर्च में मदद करेगा । इसके साथ ही यह नीति निर्माताओं को विदेशी व्यापार से जुड़े उपायों पर फैसला लेने के लिए आंकड़े भी उपलब्ध करवाएगा। चीन का प्‍लान इस साल अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को और अधिक विस्तार देते हुए रिकॉर्ड 30 अंतरिक्ष अभियानों को अंजाम तक पहुंचाने की है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com