भारतवंशी लिओ वराडकर बनेंगे आयरलैंड के पहले ‘गे’ प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के लिओ वराडकर आयरलैंड के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले वराडकर देश के सबसे युवा नेता होंगे. इसके अलावा, वो आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री भी होंगे.
वराडकर की पार्टी ने चुनाव में 60 फीसदी वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी और हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराया. 38 साल के लिओ वराडकर पेशे से एक डॉक्टर हैं और एक डॉक्टर मैथ्यू बैरट के साथ रिलेशनशिप में हैं.

लिओ के पीएम बनने पर आयरलैंड चौथा देश होगा जिसका राष्ट्राध्यक्ष खुले तौर पर एक गे होगा. इससे पहले बेल्जियम, आइसलैंड और लक्जमबर्ग के राष्ट्राध्यक्ष गे हैं.

लिओ वारडकर की चचेरी बहन शुबाधा वराडकर ने कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं. वारडकर फैमिली 1960 में मुंबई से आयरलैंड आकर बस गई थी.

लिओ के पिता एक डॉक्टर हैं. उन्होंने आयलैंड की नर्स मरियम से शादी की थी.

मुंबई में रहने वाली शुबाधा ने आगे कहा कि उनका बहुत बड़ा परिवार है. जब आयरलैंड से पूरा परिवार आता है तो घर में 60 सदस्य हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार लिओ जब मुंबई आएं तो आयरलैंड के पीएम बनकर आएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com