भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने उंगुली मे चोट को लेकर दिया अपडेट

 इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने उंगली में दर्द का सामना किया था। स्टोक्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें इससे परेशानी नहीं होगी। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के दौरान स्टोक्स कीउंगली फ्रैक्चर हो गयी थी जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था। उन्होंने बताया कि दर्द ने निपटने के लिए उन्हें स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।
    
स्टोक्स ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों में ‘नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज नॉटिंघम में चार अगस्त से होगा। उन्होंने ‘डेली मिरर में लिखा, ‘हमारी योजना ‘द हंड्रेड के कुछ मैचों में भाग लेने की है। जहां तक कोविड-19 का सवाल है, तो सभी को यथासंभव सावधान रहने की आवश्यकता होगी। मुझे पता है कि ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) इसे सही करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।’

  
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक मेरी उंगली में कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह एक बड़ी सीरीज है और हम सभी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं। इंग्लैंड की मुख्य टीम में कोविड-19 संक्रमण का मामला आने के बाद ईसीबी को स्टोक्स की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नयी टीम उतारनी पड़ी। स्टोक्स ने बताया, ‘ये मेरे लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित खेल था और सच्चाई यह है कि  सामान्य परिस्थितियों में मैं कभी नहीं खेल पाता क्योंकि मेरी बाईं उंगली में काफी दर्द था।’    

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com