भारत की संजल ने तैयार किया है वो रॉकेट जिसमें सवार हो जेफ बेजोस भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान

अमेरिकी अरबपति और जेफ बेजोस अगले हफ्ते अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। इस उड़ान को अंजाम देगा ब्लू ओरिजिन का न्यू शेफर्ड रॉकेट। यही वो रॉकेट है जो उस कैप्सूल को लेकर अंतरिक्ष में रवाना होगा जिसमें जेफ बेजोस अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद होंगे। इस रॉकेट को तैयार करने में एक भारतीय युवती ने भी अपना योगदान दिया है। इस युवती का नाम है संजल गवांडे। 30 साल की संजल जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन में सिस्टम इंजीनियर हैं और मूल रूप से महाराष्ट्र के कल्याण की रहने वाली है। 

मैकेनिकल इंजीनियरिंग चुना तो उड़ाया था मजाक
एक दिलचस्प बात है कि जब संजल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग चुना तो तमाम लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था। लेकिन आज वह सबको गलत साबित कर अपने सपनों की उड़ान पर निकलने वाली हैं। इस मिशन का हिस्सा बनकर संजल बहुत ज्यादा खुश हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में संजल ने कहा, ‘‌‌‌‌‘मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बचपन का सपना पूरा होने जा रहा है। मैं टीम ब्लू ओरिजिन का हिस्सा बनाकर गर्वांवित महसूस कर रही हूं।” म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कर्मचारी पिता की संतान संजल ने अपनी बैचलर की डिग्री मुंबई यूनिवर्सिटी से ली है। यहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो 2011 में अमेरिका चली गईं, जहां मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। मास्टर्स की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एयरोस्पेस को अपने विषय के रूप में चुना। 

स्पेसशिप बनाने का देखा करती थी सपना
संजल के पिता अशोक गवांडे ने बताया कि वह हमेशा से स्पेसशिप बनाना चाहती थी। इसलिए उसने एयरोस्पेस को अपने विषय के रूप में चुना। मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने मरकरी मरीन के साथ काम किया। इसके बाद संजल ने ऑरेंज सिटी कैलिफोर्निया में टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट के लिए भी काम किया। संजल के पिता अशोक ने इंडिया टुडे को बताया। वह बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने नासा में इंजीनियरिंग की नौकरी के लिए अप्लाई किया, लेकिन नागरिकता से जुड़े मामले के चलते उसका सेलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद संजल ने ब्लू ओरिजिन ज्वॉइन कर ली। संजल की मां, एमटीएनएल से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि वह बचपन में एक शांतकिस्म की बच्ची हुआ करती थी। हालांकि पढ़ाई में वह काफी अच्छी थी। 

यह है जेफ बेजोस का मिशन
अमेजॉन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस आने वाले मंगलवार को व्यक्तिगत तौर पर अंतरिक्ष की सैर करने वाले केवल दूसरे इंसान बन जाएंगे। 20 जुलाई को तीन अन्य लोगों, वैली फंक,  भाई मार्क बेजोस और ओलिवर डैमेन के साथ वह पश्चिमी टेक्सास स्थित ब्लू ओरिजिन लॉन्चपैड से न्यू शेफर्ड रॉकेट में बैठकर उड़ान भरेंगे। इस उड़ान का कुल समय करीब 11 मिनट का होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com