सरकार ने शनिवार (25 अप्रैल) को कहा कि देश में कोविड-19 मामलों के दोगुना होने की औसत दर फिलहाल 9.1 दिन है। वहीं शुक्रवार (24 अप्रैल) सुबह आठ बजे से शनिवार (25 अप्रैल) सुबह आठ बजे तक, देश में नए मामलों की वृद्धि दर छह प्रतिशत दर्ज की गई है, जो देश के 100 मामलों का आंकड़ा पार करने के बाद से प्रतिदिन के आधार पर सबसे कम वृद्धि दर है। कोविड-19 पर उच्चाधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह (जीओएम) की 13 वीं बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में शनिवार (25 अप्रैल) को हुई।http://loknirmantimes.com/archives/7163
जीओएम को कोविड-19 संक्रमण के मामलों का इलाज कर रहे विशेष अस्पतालों का राज्यवार ब्योरा दिया गया। साथ ही, पृथक बिस्तर एवं वार्ड, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई किट), एन 95 मास्क, दवाइयां, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य की उपलब्धता की भी जानकारी दी गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”आज की तारीख तक, एक लाख से अधिक किट और एन 95 मास्क देश में प्रतिदिन बन रहे हैं। अभी देश में पीपीई के 104 स्वदेशी विनिर्माता और एन 95 मास्क के तीन विनिर्माता हैं।”
इसमें कहा गया है कि इसके अलावा स्वदेशी विनिर्माताओं के जरिए वेंटिलेटर का उत्पादन भी शुरू हो गया है और नौ विनिर्माताओं को 59,000 से अधिक इकाइयों के लिए ऑर्डर दिए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि जीओएम को इस बात से अवगत कराया गया कि अभी (कोरोना वायरस संक्रमण से) मृत्यु दर 3.1 प्रतिशत है जबकि (संक्रमित) मरीज के संक्रमण मुक्त होने की दर 20 प्रतिशत से अधिक है, जो कि ज्यादातर देशों की तुलना में बेहतर है और इसे देश में लॉकडाउन और निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने की रणनीति के सकारात्मक प्रभाव के तौर पर देखा जा सकता है।
मंत्रालय ने कहा, ”देश में (संक्रमण के) मामलों के दोगुना होने की औसत दर अभी 9.1 दिन है।” मंत्रालय ने कहा कि मंत्री समूह को यह भी जानकारी दी गई कि अभी तक 5,062 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उनके इस रोग से उबरने की दर 20.66 प्रतिशत है। शुक्रवार (24 अप्रैल) सुबह से 1,429 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 779 हो गई है, जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर शनिवार को 24,942 हो गए।