बड़ी खुशखबरी: दसवीं कक्षा में 85 फीसदी अंक आने पर लैपटॉप देने की तैयारी

भोपाल। राज्य सरकार दसवीं में 85 फीसदी अंक लाने पर लैपटॉप देने की तैयारी कर रही है। लोक शिक्षण संचालनालय ने ये प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जो शासन को भेजा जा रहा है। ऐसा दसवीं का रिजल्ट सुधारने की रणनीति के तहत किया जा रहा है। पिछले पांच सालों में हाईस्कूल का रिजल्ट 69 फीसदी से ऊपर नहीं जा सका है।

Satellite_Radius14_L40WC_01
हायर सेकेंडरी में ये योजना लागू होने के बाद पिछले सात सालों में 85 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 475 से बढ़कर 17 हजार 800 हो गई है। रिजल्ट सुधारने की दिशा में इसे अच्छा प्रयोग मानते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने योजना को दसवीं में लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग के अफसरों का मानना है कि इससे हाईस्कूल के रिजल्ट में सुधार आएगा।

शिफ्ट हो सकती है योजना

विभाग के अफसरों का तर्क है कि हायर सेकंडरी में 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी लैपटॉप खरीद रहे या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग नहीं हो पाती। वहीं योजना का लाभ सीधे तौर पर विभाग को नहीं मिल पाता। यदि योजना हायर सेकेंडरी से हटाकर हाईस्कूल में लागू कर दी जाए, तो न सिर्फ इसका रिजल्ट सुधरेगा, बल्कि 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी।

साथ ही इसकी मॉनीटरिंग भी हो जाएगी कि कौन लैपटॉप खरीद रहा, कौन नहीं। इतना ही नहीं, ये विद्यार्थी अगले दो साल प्रदेश में ही रहेगा, जबकि हायर सेकेंडरी के बाद ज्यादातर विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में चले जाते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com