बड़ी खबर : पाकिस्तान ने छोड़ी दिल्ली उड़ाने वाली परमाणु मिसाइल,

????????????????????????????????????

नईदिल्ली: भारत के हथियारों से डरे पाकिस्तान ने आनन फानन में बड़ा कदम उठाया है। उसने अपनी परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है।

पाकिस्तान ने स्वदेश में निर्मित एक क्रूज मिसाइल के परिष्कृत संस्करण का को सफल परीक्षण किया। 700 किलोमीटर तक की दूरी की मारक क्षमता वाली इस क्रूज मिसाइल की पहुंच में कई भारतीय शहर आते हैं। जिनमें दिल्ली भी शामिल है। इस क्रूज मिसाइल का नाम मुगल आक्रमणकारी एवं मुगल राजवंश के संस्थापक ‘बाबर’ के नाम पर रखा गया है।
img_20161215101322-1
यह क्रूज मिसाइल पूर्ववर्ती मिसाइल का परिष्कृत संस्करण होने के कारण बाबर हथियार प्रणाली संस्करण दो का हिस्सा है। सेना ने एक बयान में कहा कि यह मिसाइल जमीन एवं समुद्र में उच्च सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। 
इसमें कहा गया है यह कम उंचाई पर उड़ान भरने वाली मिसाइल है जो किसी भी रडार से बच निकलने और विभिन्न प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है। यह मिसाइल डीएसएमएसी और टेरकॉम की अत्याधुनिक दिशासूचक प्रौद्योगिकियों से सुसज्जित है जो इसे जीपीएस दिशासूचक की अनुपस्थिति में भी एकदम सटीकता के साथ विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती हैं।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com