बोल्डनेस के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं जहीर खान की मंगेतर सागरिका

फिल्म ‘चक दे ‌इंडिया’ की प्रीती सभरवाल यानी सागरिका घटगे तो आपको याद ही होंगी। ये वही सागरिका हैं जो फिल्म में एक क्रिकेटर को डेट करती नजर आई थीं। सागरिका ने अब इस रील स्टोरी को रियल में बदल दिया है।

जी हां, सागरिका ने सच में इंडियन क्रिकेटर जहीर खान से सगाई कर ली है। जहीर खान के सागरिका के साथ एक तस्वीर शेयर करने के बाद इस बात का खुलासा हुआ।

31 साल की इस एक्‍ट्रेस ने अपने 10 साल के करियर में करीब 8 हिंदी फिल्में की हैं। सागरिका फैशन मैगजीन और फैशन शो के लिए फोटोशूट भी करवाती हैं।

साल 2013 में आई सागरिका की फिल्म ‘रश’ में एक्टर इमरान हाशमी के साथ उनके जबरदस्त किस सीन थे।

फिल्म ‘चक दे’ के लिए सागरिका को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवॉर्ड भी दिया गया था। इसी फिल्म के लिए सागरिका को लॉयन्स गोल्ड अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

सागरिका और जहीर खान अंगद बेदी और बाकी कॉमन दोस्तों के जरिए मिले थे। दोनों तकरीबन डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

जानकारों की मानें तो पहली मुलाकात में ही जहीर खान और सागरिका एक-दूसरे के दीवाने हो गए और लगा जैसे कि दोनों को अपना हमसफर मिल गया है।

इसके बाद तो सागरिका और जहीर को कई पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा गया। युवराज सिंह की गोवा वेडिंग से लेकर उनके जयपुर रिसेप्शन पर भी दोनों साथ नजर आए।

जहीर के साथ सागरिका बेहद खुश हैं और अक्सर उनके साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं।

जहीर के साथ सागरिका बेहद खुश हैं और अक्सर उनके साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं।

सागरिका या जहीर ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा थ्‍ाा। लेकिन अब अचानक ही जहीर और सागरिका ने सगाई करके सभी को चौंका दिया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com