गोरखपुर- आगामी नौ फरवरी को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त आयोजन में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 65 कंपनियां सात हजार लोगों के रोजगार के लिए युवाओं का साक्षात्कार करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो सकते हैं।
निदेशक ने लिया तैयारियों का जायजा
तैयारियों का जायजा लेने के लिए निदेशक कौशल विकास मिशन, प्रशिक्षण व रोजगार कुणाल सिलकु गोरखपुर आए। उन्होंने जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पाण्डियन के साथ दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन को भी देखा। इस दौरान अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश भी दिया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी गोरखपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले में आने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 11 फरवरी को होना था, पर इसे पहले आयोजित किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र की 65 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। वह विभिन्न पदों के सात हजार भर्तियों के सापेक्ष आनलाइन व आफ लाइन युवाओं का साक्षात्कार करेंगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
दीक्षा भवन में लगने वाले मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों के अधिकारियों द्वारा स्किल डेवलपमेंट, सिक्योरिटी गार्ड, चालक, हेल्थ एडवाइजर, वेल्नेस एडवाइजर, ऑनजाब ट्रेनिंग, प्रोफेशनल सेल्स ट्रेनी, ट्रेनी आपरेटर व मशीन आपरेटर आदि पदों पर चयन संबंधित कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि इ’छुक अभ्यर्थी विभाग के वेब पोर्टल पर अपने आईडी पासवर्ड से लागइन कर प्रतिभाग कर सकते हैं।