बुआ जब भाषण पढ़तीं हैं तो आधे सो जाते हैं: अखिलेश

यूपी क मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार करने महाराज गंज के नौतनवां पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि लोगों को समाजवादियों पर भरोसा है। जनता चाहती है कि समाजवादियों को यूपी में एक और मौका मिले। उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) की रफ्तार बढ़ी है। अखिलेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन वालों ने ऐसा सपना दिखाया कि सबका पैसा बैंकों में जमा करा लिया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी कर आर्थिक रूप से देश को धोखा देने का काम किया।
akhilesh-yadav_1488096428
महाराजगंज में अखिलेश यादव के चुनावी तीर-

– कालेधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि रुपया काला सफेद नहीं होता, लेनदेन काला सफेद होता।– जनता अभी तक मोदी के मन की बात नहीं समझ पाई है

– बीजेपी के लोगों से पूछता हूं, प्रधानमंत्री जी कब काम की बात करेंगे

– ये सही है कि पढ़ाई का इंतजाम जैसा होना चाहिए नहीं हो पा रहा है, लेकिन सपा इस व्यवस्था में बदलाव लाने का काम करेगी

– यूपी में जब सच बुलवाना होता है तो गंगा मैया की कसम खिलवाते हैं

– मोदी जी गंगा मैया की कसम खाकर बताएं कि 24 घंटे बिजली नहीं आ रही

– समाजवादी लोग जब जोश और उत्साह में होते तो हाथ छोड़कर भी साइकिल चला लेते हैं

– ये दो कुनबों का नहीं दो युवाओं का गठबंधन है, जो देश और प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाने का काम करेगा

– मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब वो भाषण पढ़ रही होती हैं, तो आधे से ज्यादा लोग सो रहे होते हैं

– पिछले 9 साल से जो हाथी खड़े हैं, वो बैठे नहीं और जो हाथी बैठे हैं खड़े नहीं हुए

– हमारी बुआ (मायावती) से सावधान रहना, ये बीजेपी से कब रक्षाबंधन बना ले कोई नहीं बता सकता

– मोदी जी नकल की बात करते हैं,  हम पूछना चाहते हैं मोदी जी ये बताओ आपने जो सबसे महंगा सूट पहना था तो आपने किसकी नकल की थी

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com