उत्तर प्रदेश में अगली सरकार किसकी बनेगी, सातवे चरण का चुनाव समाप्त होते ही लोगो के दिलो में सर्वे की आकड़ा जान्ने की हिलोरे मार रही है । दो माह पहले सर्वे रिपोर्ट में एकरूपता जो आकडा दिया उसमे विरोधाभाष है लेकिन सातवे चरण की चुनाव समाप्त खत्म होते ही जो आकड़ा एलएनटी न्यूज ने जो आकडा तैयार किया है उसमे बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ 205 से लेकर 235 का आकडा पर आती दिख रही है।
दुसरे नम्बर पर सपा+काग्रेस गठबंधन आते हुए 135 से 157 सीट मिलने का अनुमान है बसपा के समीकरण के चलते तीसरे चरण तक मुस्लिम मतदाता भ्रम में पड़ गए की भाजपा का सीधी टक्कर कौन सा दल दे रहा है इसके चलते मुस्लिम वोट बट गया है जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिला है । बसपा 100 के अंदर तो एनी के खाते में 25 सीट आते दिख रहा है .
चुनाव से पहले के ऑपिनियन पोल भी भ्रम पैदा कर रहे हैं। एक ओर जहां टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे में बीजेपी को 202 सीटें मिलती दिख रही हैं, वहीं एबीपी न्यूज के ऑपिनियन पोल में एसपी-कांग्रेस को 187-197 सीटें मिल रही हैं। साफ है कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं बन पा रही है। एक सर्वे बीजेपी को बहुमत पाते हुए दिखा रहा है, जबकि दूसरे में एसपी-कांग्रेस गठबंधन बहुमत के नजदीक जाते दिख रहा है।
एबीपी न्यूज के सर्वे में अखिलेश सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बनकर उभरे हैं। सर्वे में दावा किया गया है कि मुस्लिम वोट एसपी-कांग्रेस गठबंधन को और जाटव वोट बीएसपी को जाता दिख रहा है। एबीपी न्यूज के ऑपिनियन पोल में बीजेपी को 118-128 सीटें जबकि बीएसपी को 76-86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
अब बात करते हैं टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे की। टाइम्स नाउ के सर्वे में बीजेपी को अकेले दम पर 202 सीटें मिलती दिख रही हैं। टाइम्स नाउ के जनवरी 2017 के सर्वे में बीएसपी को 47 सीटें, कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 147 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं। सर्वे की माने तो बीजेपी यूपी में अकेले दम पर सरकार बना सकती है।
टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे में सीटों के मामले में एसपी-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी को बहुत ज्यादा नुकसान होता दिख रहा है। हालांकि सर्वे के मुताबिक वोट शेयर के मामले में सबसे अधिक नुकसान एसपी-कांग्रेस गठबंधन को होता दिख रहा है।
2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 80 सीटें मिली थीं। कांग्रेस-एसपी की सीटों को जोड़ दिया जाए तो 2012 में इन दोनों दलों को मिलाकर 252 सीटें मिली थीं। टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे के मुताबिक बीएसपी को 33 सीटों और एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 105 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। 2012 में मात्र 47 सीटें पाने वाली बीजेपी को सर्वे के मुताबिक 155 सीटों का फायदा होता दिख रहा है।
2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 26 फीसदी वोट मिले थे। कांग्रेस-एसपी के वोटों को मिला दिया जाए तो उन्हें 41 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी को 2012 के विधानसभा चुनावों में 15 फीसदी वोट मिले। टाइम्स नाउ वीएमआर सर्वे के मुताबिक बीएसपी को इस बार 24 फीसदी, एसपी-कांग्रेस को 31 फीसदी और बीजेपी को 34 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है।
इस तरह सर्वे के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीएसपी को 2 फीसदी जबकि कांग्रेस-एसपी गठबंधन को 10 फीसदी वोटों का नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी सबसे अधिक फायदे में नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 19 फीसदी वोटों का फायदा हो सकता है।