बीएचयू में ब्लैक फंगस के मरीजों पर होगा शोध

चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) बीएचयू का मेडिसिन विभाग की टीम 80 मरीजों पर ब्लैक फंगस के पनपने के कारणों पर शोध करेगी। टीम यह जानने का प्रयास करेगी कि इसकी वजह इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन, स्टेरॉयड है या कुछ और।

सर सुंदरलाल अस्पताल में प्रतिदिन ब्लैक फंगस से पीड़ित एक-दो मरीज भर्ती हो रहे हैं। यहां अब तक 238 मरीज आ चुके हैं। इसमें मात्र 25 डिस्चार्ज हुए हैं।

ब्लैक फंगस के पीछे अब तक इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन और स्टेरॉयड को अहम कारण माना जा रहा है, लेकिन बीएचयू भर्ती कई मरीज ऐसे हैं जिन्हे संक्रमण के दौरान हल्का बुखार आया और उन्होंने कालपॉल या पैरासिटामॉल की टैबलेट ली। इसके बाद वे ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए। ऐसे में केस को लेकर डॉक्टर हैरत में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com