बिहार में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी

बिहार के आरा जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद बवाल हो गया। प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस बीच आक्रोशित लोगों ने सीओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। आरा जिले के अगिआंव ब्लॉक में शनिवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोग सड़क पर आकर प्रदर्शन करने लगे। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने हमला बोल दिया। इसके बाद सीओ भी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

सीओ आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार ही नहीं थे। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने सीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों की राइफल  भी प्रदर्शनकारियों ने छीन ली। रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर को खदेड़ दिया इस वजह से ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई और दो लोगों की मौत हो गई। इस पर पुलिस का कहना है कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति को ट्रैक्टर सिखाने के दौरान ट्रैक्टर पलटा था, जिससे दोनों की मौत हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com