बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधेड़ की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई। अधेड़ की मौत होने के बाद आसपास के गांव में जहरीली शराब पीने से मौत होने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी। घटना सरैया थाने के रेवा सहिलापट्टी गांव में घटी।
किशोर सहनी (50) की संदिग्ध स्थिति में मौत ग्रामीणों में इस बात की चर्चा जोरों से हो रही थी कि किशोर सहनी पास के गांव स्थित एक शराब भट्ठी पर नशा पान करने गया था। वहां से लौटने के दौरान किशोर सहनी की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने जहरीली शराब पीने से अधेड़ की मौत होने संबंधी सूचना के बाद सरैया थानध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव दल बल के साथ सहिलापट्टी गांव पहुंचे। सरैया पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की। सहिलापट्टी से लेकर अयोधपुर गांव तक छापेमारी की। हालांकि देर रात तक पुलिस मृतक के घर पर जमी हुई थी और परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने जहरीली शराब से मौत की सूचना दी थी। मामले की छानबीन की जा रही है। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं। सीएससी सरैया से मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। एसडीपीओ सरैया को भी सूचना दे दी गई है। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।