बिहार में कड़ी पाबन्दियों के बीच 15 मई तक लॉकडाउन

बिहार में कड़ी पाबंदियों के बावजूद जारी कोरोना के कहर के बीच 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरनोा की रफ्तार को कम करने के के लिए 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है. बिहार में आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में इसका फैसला लिया गया. उधर, कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही बढ़ोतरी और उपचार को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court On Lockdown) ने भी सख्त रुख अपनाया था. कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा कि राज्य सरकार से बात करें और बताएं कि राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं? साथ ही कहा कि अगर आज निर्णय नहीं आता है तो हाईकोर्ट कड़े फैसले ले सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com