बिहार: भारी बारिश के बाद जलजमाव से बढ़ी मुसीबत, राजद नेता तेज प्रताप और रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी पर ली चुटकी

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार पर दिख रहा है। राज्य में पिछले दो दिन से भारी से भारी बारिश हो रही है। राजधानी पटना का हाल तो सबसे ज्यादा खराब है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। वहीं, अस्पतालों में भी जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, लेकिन इस सबके बीच राजनीति भी खूब हो रही है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल राजद ने एक बार फिर राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है। 

तेजप्रताप का सुशील मोदी पर तंज
हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर भाजपा नेता सुशील मोदी की चुटकी ली है।  ट्वीट में उन्होंने लिखा, ” बिहार में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है और ऐसे में हॉफ पैंट में भागने वाले प्राणी को कहीं से भी भागते देखे जाने का पूरा आसार है. अतः जनमानसों से मेरा विनम्र अनुरोध है कि सब-लोग अपना और अपने पड़ोसियों का पूरा ख़्याल रखें.”

रोहिणी आचार्य ने साधा निशाना
वहीं तेजप्रताप के ट्वीट के दो घंटे बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मजे लिए। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा  कहीं हाफ पेंट में तैर रहे बरसाती मेंढक को देखा है ? जो पिछली बरसात में पड़ोसियों को छोड़कर सड़कों पर आकर हाफ पैंट में खड़ा था.” 

पिछली बार सुशील मोदी के आवास में घुसा था पानी
गौरतलब है कि पिछली बार पटना में ज्यादा बारिश होने से जगह-जगह जल भराव हो गया था। उस वक्त सुशील मोदी के आवास में पानी घुस गया था, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से सुशील मोदी को वहां से बाहर निकाला गया था। उस दौरान सुशील मोदी टी-शर्ट और हाफ पैंट पहने नजर आए थे। उसी को लेकर राजद नेताओं ने उनकी चुटकी ली। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com