बिहार के 20 जिलों में चल रहे सर्वे में कोताही करने वाले कर्मियों की नौकरी जाएगी। प्रपत्र पांच का डाटा इन्ट्री और रैयतों की 25 प्रतिशत संख्या अपलोड 31 जनवरी तक पूरा करने वाले को ही जनवरी महीने का वेतन मिलेगा। आदेश का पालन नहीं करने वाले कर्मियों की सेवा समाप्त होगी।
भू अभिलेख व परिमाप निदेशक जय सिंह ने गुरुवार को यह आदेश सभी 20 जिलों के डीएम को दिया है। सभी डीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि विशेष सर्वे के दौरान चयनित मौजों के प्रपत्र पांच का लेखन मौजूदा खतिहान से किया जा रहा है। इस संदर्भ में बार-बार निर्देश देने के बाद भी प्रपत्र पांच का डाटा इन्ट्री भू सर्वे साफ्टवेयर में नहीं किया गया है। प्रपत्र दो और प्रपत्र 3(1) को भी अपलोड नहीं किया जा सका है। इसी के साथ रैयतों के घोषणा पत्र को साफ्टवेयर में अपलोड करने में भी अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है। लिहाजा यह सभी काम हर हाल में जनवरी के अंत तक कर लेना है। 31 जनवरी तक यह काम करने वाले कर्मियों को ही जनवरी का वेतन भुगतान किया जाएगा। निदेशक ने कहा है कि अगर तय समय पर काम नहीं हो सका तो सेवामुक्त करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाए।
उल्लेखनीय है कि राज्य के बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जहानाबाद, अरवल, शिवहर, किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पश्चिम चम्पारण, बांका, जमुई, शेखपुरा, मुंगेर और नालंदा जिलों में विशेष सर्वे का काम चल रहा है। निदेशक ने इन्हीं जिलों के डीएम को पत्र लिखा है।