बिना दस्तावज के 12 लाख रुपये पकड़े

विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सख्ती के बीच पुलिस टीम ने शनिवार को एक वाहन से लगभग 12 लाख रुपये बरामद कर लिए। निजी वाहन में सवार लोगों ने बताया कि यह रकम अलग-अलग दुकानों की शराब बिक्री से एकत्र है लेकिन वे उससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए।money_1485268777
अधिकारियों के निर्देश के बाद इस पर पुलिस टीम ने पकड़ी गई रकम को सीज कर दिया और मामले की विस्तृत जांच के लिए आयकर टीम को सूचना दे दी। टीम ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिले में पुलिस प्रशासन ने सख्ती का दौर शुरू कर रखा है।

लगातार ऐसे सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई तय की जा रही है जिसमें आदर्श आचार संहिता का कहीं से कोई उल्लंघन होता हो। डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी पीयूष श्रीवास्तव स्वयं प्रतिदिन आदर्श आचार संहिता से जुड़े सभी मामलों की समीक्षा कर रहे हैं और सभी निगरानी टीमों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

इसी का नतीजा है कि सभी थाना क्षेत्रों में टीमें लगातार सक्रिय व सजग हैं। इस बीच शनिवार को बसखारी पुलिस ने थाने के सामने चेकिंग लगा रखी थी। इसी बीच बसखारी चौराहा की तरफ से एक सफेद जीप आती दिखी। उसे रुकवाकर जब जांच की गई तो उसमें एक बैग में रखे 12 लाख दो हजार 60 रुपये नकद मिला। वाहन में चालक के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे हुए थे।

पुलिस ने तत्काल वाहन व धनराशि को कब्जे में ले लिया और तीनों लोगों को लेकर थाने चली गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवकों ने बताया कि धनराशि क्षेत्र के विभिन्न शराब के ठेकों से हुई बिक्री की है। हालांकि वे इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए। स्टेटिक टीम प्रभारी उमाशंकर ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों समेत आयकर विभाग को दे दी।

अधिकारियों के निर्देश पर बाद में आयकर विभाग की जांच पूरी होने तक रकम सीज कर दी गई है। शाम होते-होते आयकर विभाग के निरीक्षक चंद्रप्रकाश बसखारी थाने पहुंच गए। उनके द्वारा आवश्यक छानबीन की गई। जांच रविवार को भी चलेगी। एसओ राजेश यादव ने बताया कि आवश्यक जांच चल रही है। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com