लगातार ऐसे सभी मामलों में कड़ी कार्रवाई तय की जा रही है जिसमें आदर्श आचार संहिता का कहीं से कोई उल्लंघन होता हो। डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी पीयूष श्रीवास्तव स्वयं प्रतिदिन आदर्श आचार संहिता से जुड़े सभी मामलों की समीक्षा कर रहे हैं और सभी निगरानी टीमों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी का नतीजा है कि सभी थाना क्षेत्रों में टीमें लगातार सक्रिय व सजग हैं। इस बीच शनिवार को बसखारी पुलिस ने थाने के सामने चेकिंग लगा रखी थी। इसी बीच बसखारी चौराहा की तरफ से एक सफेद जीप आती दिखी। उसे रुकवाकर जब जांच की गई तो उसमें एक बैग में रखे 12 लाख दो हजार 60 रुपये नकद मिला। वाहन में चालक के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे हुए थे।
पुलिस ने तत्काल वाहन व धनराशि को कब्जे में ले लिया और तीनों लोगों को लेकर थाने चली गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवकों ने बताया कि धनराशि क्षेत्र के विभिन्न शराब के ठेकों से हुई बिक्री की है। हालांकि वे इससे संबंधित कागजात नहीं दिखा पाए। स्टेटिक टीम प्रभारी उमाशंकर ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारियों समेत आयकर विभाग को दे दी।
अधिकारियों के निर्देश पर बाद में आयकर विभाग की जांच पूरी होने तक रकम सीज कर दी गई है। शाम होते-होते आयकर विभाग के निरीक्षक चंद्रप्रकाश बसखारी थाने पहुंच गए। उनके द्वारा आवश्यक छानबीन की गई। जांच रविवार को भी चलेगी। एसओ राजेश यादव ने बताया कि आवश्यक जांच चल रही है।