बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के दिए टिप्स

जागरण संवाददाता, बलिया : सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया में पुलिस द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को आत्मसुरक्षा, यौन शोषण व छेड़छाड़ की स्थिति में वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उप्र की सरकार महिला सुरक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर व संवेदनशील है। पुलिस उपाधीक्षक सदर अवधेश चौधरी ने विभिन्न तरकीबों व हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा किया। फेफना एसएचओ शशिमौलि पांडेय व महिला थाना एसओ नीलोफर बानो ने इन हेल्पलाइनों पर दी जाने वाली सूचना पर की जाने वाली पुलिस कार्यवाही का विस्तृत वर्णन किया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बालिका जागरूकता से संबंधित एकांकी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक डा. कुंवर अरूण सिंह व प्रधानाचार्य सीमा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, सचिव अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com